Friday, June 28, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutफैंटेसी वर्ल्ड वाटर पार्क पर चला प्रशासन का चाबुक

फैंटेसी वर्ल्ड वाटर पार्क पर चला प्रशासन का चाबुक

- Advertisement -
  • लगा ताला, डीएम और एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आखिरकार विवादों से घिरे परतापुर स्थित फैंटेसी वर्ल्ड वाटर पार्क को शुक्रवार को प्रशासन के आदेश पर बंद कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाटर पार्क को बंद कराया और मालिकों को हिदायत दी। दिल्ली-देहरादून बाइपास स्थित फैंटेसी वर्ल्ड वाटर पार्क में पांच दिन पहले मोदीनगर के रहने वाले एचडीएफसी के बैंक मैनेजर मोहित की गर्दन की हड्डी टूटने से मौत हो गई थी।

मृतक के परिजनों ने फैंटेसी वर्ल्ड वाटर पार्क के मालिक नजाकत, विजय जैन व रिटायर्ड जेलर एके सिंह के खिलाफ (304ए) की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। भारतीय किसान यूनियन इंडिया के जिला अध्यक्ष और मृतक के जीजा रितिन विकल ने डीएम व एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार यह कार्रवाई की गयी।

गौरतलब है कि जिस फैंटेसी वर्ल्ड वाटर पार्क में यह कोई पहली घटना नहीं है, पहले भी यहां घटनाएं होती रही हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि वाटर पार्क चलाने के लिए जिन नियमों का पालन करना जरूरी होता है, उनमें से किसी का पालन नहीं हुआ। बताते हैं कि पार्क चलाने से पहले संचालकों ने न तो फायर डिपार्टमेंट से और न ही मेडा से एनओसी ली। बावजूद इसके तमाम अनियमितताओं के पार्क का संचालन किया जा रहा था।

वाटर पार्क में आए लोगोें के पैसे वापस कराए

डीएम के निर्देश पर मृतक मोहित के परिजनों के साथ फैंटेसी वर्ल्ड वाटर पार्क को बंद करने गई पुलिस ने जैसे ही अंदर से सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला तो उन्होंने अपने पैसे रिफंड मांगे जिस पर वाटर पार्क बाउंसरों ने पैसा लौटाने से मना कर दिया। इस पर ग्राहकों ने हंगामा करते हुए रुपये वापस लेने की मांग की। हंगामा को बढ़ता देख पुलिस ने ग्राहकों के टिकट के पैसे वापस कराए, लेकिन वाटर पार्क कर्मचारियों और बाउंसरों ने कॉस्टयूम और लॉकर का पैसा देने से मना कर दिया। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया और वाटर पार्क को बंद करा दिया।

वाटर पार्क का विवादों से पुराना नाता

फैंटेसी वर्ल्ड वाटर पार्क का पहले से ही विवादों में नाता रहा है। कभी एनओसी को लेकर तो कभी महिलाओं से छेड़छाड़ तो कभी लापरवाही और कभी बाउंसरों द्वारा बदसलूकी। इसी को देखते हुए जिला अधिकारी ने वाटर पार्क को बंद करने के निर्देश दिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments