- कचहरी परिसर में एकत्रित होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा व महामंत्री विनोद चौधरी और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवदत्त जोशी व महामंत्री विमल तोमर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बुधवार को भी हड़ताल जारी रखते हुए कचहरी परिसर में एकत्रित होकर प्रदेश सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद अधिवक्ता जुलूस निकालकर कचहरी के मुख्य द्वार पर इकट्ठा हुए और फिर नारेबाजी करते हुए बेगमपुल, बच्चा पार्क और ईव्ज चौराहे पर पहुंचकर मानव शृंखला का निर्माण कर हापुड़ पुलिस और सरकार के विरुद्ध काफी देर तक नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।
अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती है वह तब तक हड़ताल जारी रखेंगे।
बता दें कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और गाजियाबाद में अधिवक्ता की दिनदहाड़े हत्या के मामले को लेकर प्रदेशभर के वकील सरकार से नाराज हैं। वकीलों का कहना है कि अभी तक हापुड़ के डीएम एसपी तक को सरकार ने हटाया नहीं है। वकीलों ने कहा कि सरकार को हमारी मांगों को मानना ही पड़ेगा। हापुड़ के डीएम, एसपी का ट्रांसफर, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सहित सभी मांगों को सरकार जब नहीं मान लेती है हमारी हड़ताल जारी रहेगी।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि अधिवक्ताओं की खोजखबर नहीं ले रहे हैं सभी अधिवक्ता जल्द उनका भी घेराव करेंगे। अधिवक्ताओं ने बेगमपुल चौराहे पर मानव शृंखला बनाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी वकील ईव्ज चौराहे पर पहुंचे और वहां भी नारेबाजी की। तत्पश्चात सभी अधिवक्ता कचहरी पहुंचे जहां पं. नानकचंद सभागार में सभा का आयोजन किया।
इस दौरान पूर्व महामंत्री संजय शर्मा, नरेश दत्त शर्मा, राजीव शर्मा, अमरदीप चौधरी, प्रियंक देव शर्मा, निशांत धाम, रजत सिंह, विपुल अग्रवाल, अभय मलिक, अक्षय सिवाच, मयंक तोमर, जितेन्द्र सिंह बना, राजेन्द्र सिंह जानी, संजय शर्मा, प्रबोध कुमार शर्मा विनेशपाल गेझा, आनंद कश्यप, यशपाल सिंह गुजराल, अब्दुल जब्बार खान, रामकुमार शर्मा, अमित दीक्षित, सतेन्द्र जांगिड़, सुनील कुमार चिंदौड़ी, अमित सरोहा,
राजेश वर्मा, प्रदीप सोम, जावेद, रजतपालीवाल, अनुज तोमर, ओमप्रकाश दबथुवा, खुशनुमा परवीन, अवनीश कुमार सिवाच, आनंद सिंह छबड़िया, कर्णवीर सिंह मलिक, रजत सिंह, अमरदीप चौधरी, प्रियंकदेव शर्मा, सरताज आलम गाजी, अभिषेक चौधरी शक्तिराज जिंदल, आदेश प्रधान, ब्रजपाल दबथुवा, अवधेश बिहारी सक्सेना, अजय गोयल भावेश बेनीवाल, आरती रानी, पिंकी, दीपक चहल सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवरपाल शर्मा व महामंत्री विनोद चौधरी के नेतृत्व में आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए पं. नानकचंद सभागार में एकत्रित होंगे। इसके बाद न्यायिक कार्य की संपूर्ण बंदी कराने के बाद जुलूस निकालकर अधिवक्ता कचहरी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन करेंगे। अधिक्ताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे जब तक सरकार पूरी नहीं करेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
17 सितंबर की बैठक में होगा अग्रिम फैसला
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने बताया है कि सरकार हापुड़ लाठीचार्ज मामले में अधिवक्ताओं की मांग नहीं मान रही है। इसलिए फिलहाल 14 सितंबर को भी पूरे प्रदेश के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे, साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से सरकार का पुतला भी दहन करेंगे। इसके बाद आगामी 17 सितंबर को सभी सदस्यों के सम्मेलन होगा। सम्मेलन में जो भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया जाएगा उसका पालन होगा।
सरधना, मवाना में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
सरधना/मवाना: हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना शांत होने का नाम नहीं ले रही है। घटना के विरोध में पूरे सूबे के अधिवक्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि विरोध को देखते हुए लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है, लेकिन वकीलों की कई मांग पूरी होना अभी बाकी है। जिसके चलते विरोध प्रदर्शन जारी है।
बुधवार को भी सरधना तहसील में सरधना व प्रगति बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। वकील न्यायिक कार्यों से पूरी तरह विरत रहे। साथ ही तहसील परिसर में धरना दिया। वकील दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कराने और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराने की मांग कर रहे हैं। धरने पर बैठे वकीलों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस मौके पर बार अध्यक्ष मलखान सैनी, प्रमोद सैनी, सचिव जियाउर्रहमान, अरविंद प्रताप सिंह, कुलदीप त्यागी, नितिन चांदना, संजीव पंवार, विशवेष कौशिक, आरिफ अली, शबाना मलिक, हरिकिशन मित्तल, प्रमोद प्रधान, मोहम्मद दीन आदि मौजूद रहे।
उधर, मवाना बार एसोसिएशन की ओर से मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अखिलेश यादव को सौंपा गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीबल्लभ एडवोकेट, सचिन महिपाल सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष योगेंद्र पाल शर्मा, संयुक्त सचिव रघुकुल तिलक, रूपचंद शर्मा, राजकुमार व शाहनवाज खान आदि मौजूद रहे।