Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatअधिवक्ताओं ने न्यायिक शुल्क वृद्धि वापस लेने को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

अधिवक्ताओं ने न्यायिक शुल्क वृद्धि वापस लेने को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

- Advertisement -
  • मुख्यमंत्री के नाम कलक्ट्रेट प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, न्यायिक कार्य से विरत रहे

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यायिक शुल्क में बढ़ोत्तरी का विरोध जताते हुए न्यायिक कार्यों से विरत रहे और मुख्यमंत्री के नाम कलक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर इसको वापस लेने की मांग की।

जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ता प्रदेश सरकार द्वारा अभी हाल न्यायिक शुल्क में की गयी वृद्धि के विरोध में हड़ताल रखी और न्यायिक कार्यों से वितर रहे। उसके बाद कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर न्यायिक शुल्क वृद्धि को शीघ्र वापिस लिये जाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलक्ट्रेट पहुंच कलक्ट्रेट प्रभारी को सौंपा।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येन्द्र खोखर व महामंत्री महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। अध्यक्ष सत्येन्द्र खोखर एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश सरकार का न्यायिक शुल्क वृद्धि आदेश जन विरोधी है। उन्होंने कहा सरकार एक ओर कहती है जनता को सस्ता व सुल•ा न्याय देने के लिए वह प्रतिबद्ध है दूसरी ओर एक दम 10 गुनी न्यायिक शुल्क में वृद्धि कर आम जन विरोधी कार्य किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है अधिवक्ता इसका वापसी तक पुरजोर विरोध करेंगे।

जिला बार महामंत्री महेन्द्रसिंह बंसल ने कहा कि आमजन जहां 50 रूपये का खर्च कर अपना काम करता था न्या न्यायिक शुल्क आदेश लागू होने पर 50रूपये के स्थान पर 500 रुपयेलगेंगे, जो किसी भी दशा में न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा सरकार को समय रहते अपने आमजन विरोधी इस तुगलकी आदेश को अविलम्ब वापिस ले लेना चाहिए।

इस मौके पर संयुक्त मंत्री प्रशान्त चौधरी, पूर्व महामंत्री नरेन्द्र मान, देवेन्द्र आर्य, मनीष विश्वकर्मा, संजय पंवार, प्रदीप नैन, अमित तोमर, प्रदीप नन्दा, महकार भाटी, धर्मेन्द्र काठा, नरेन्द्र कुमार, कंवरपाल, जितेन्द्र, जयन्त, विक्रान्त दुहुण, नईम राजपूत, महेश तोमर, मौसिन कुरैशी, मोहित शर्मा, समोद पंवार, पवन शर्मा, सलोज नैन, नवल पंवार, नफीस खान, अनिल उपाध्याय, सत्येन्द्र महनवा, शाहरून अली, कपिल पंवार, विक्की भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments