Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

अग्निपथ योजना से नहीं होने वाला युवाओं का भला: रालोद

  • योजना वापस की मांग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
  • रालोद की योजना वापस न होने पर जनांदोलन की चेतावनी

जनवाणी संवाददाता |

शामली: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्वक ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। रालोद जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी ने पूर्वाह्न 11 बजे ज्ञापन सौंपने की घोषणा की थी। साथ ही, किसी तरह के धरना-प्रदर्शन से फिलहाल अलग रखा गया था।

इससे पूर्व कि रालोद नेता ज्ञापन सौंपने कलक्ट्रेट जाते पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे एसडीएम सदर ब्रजेश कुमार सिंह तथा सीओ सिटी जितेंद्र कुमार कलक्ट्रेट के समीप शामली से रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी के कार्यालय पर पहुंचें। यहां पर पहले से ही रालोद नेता जमा हो रहे थे। इसी बीच प्रशासन की ओर से ज्ञापन सौंपने के लिए कहा गया।

हालांकि तब तक सभी नेता आए भी नहीं थे। इसी बीच जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी, पूर्व अध्यक्ष ऋषिराज राझड, रालोद के फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चौ. कंवर हसन आदि ने राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की। साथ ही, कहा कि अगर ये भर्ती हुई तो नौजवानों के भविष्य के साथ-साथ भवी पीढ़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। सेना का मनोबल गिरेगा।

चार साल के बाद नौजवान सड़कों पर बेरोजगार घूमेंगे जिससे उनमें भटकाव की स्थिति उत्पन्न होगी। सेना में तीन वर्ष से भर्ती नहीं हुई है। अग्निपथ योजना से उन युवाओं को मानसिक आघात पहुंचेगा जो सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img