जनवाणी संवाददाता |
शामली: आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रतन सिंह के नेतृत्व में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर ब्रजेश कुमार सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा सेना में 4 साल की भर्ती के लिए लाई योजना अग्निपथ से देश की जनता में आक्रोश है। ये सैन्य भर्ती न होकर सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग होकर रह जाएगी। क्योंकि चार साल सेना में रहने के बाद युवा मजबूरी में किसी प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करेगा या फिर बेरोजगारी की मार से आत्महत्या करेगा।
ऐसा लगता है कि सरकार जैसे जान बूझकर युवाओं के भविष्य को प्राइवेट कंपनियों के हाथों में देने जा रही है। इसलिए तत्काल अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लिया जाए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रतन सिंह, जिला प्रभारी बिजेंद्र मलिक, जबरसिंह, रणबीर सिंह, संजीव, सत्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।