- मृतक की पत्नी ने प्रेमी संग मिल की हत्या, आलाकत्ल बरामद
जनवाणी संवाददाता |
शाहपुर: गांव सोरम के बिजलीघर पर तैनात एसएसओ उपेंद्र उर्फ कल्लू की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी व प्रेमी सचिन को जेल भेज दिया है।
थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी देहात अतुल श्री वास्तव, सीओ बुढाना विनय गौत्तम, थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने बताया कि 10/11 जून की देर रात में सोरम बिजलीघर पर तैनात गांव सोरम निवासी उपेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र बिशम्बर की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा कर जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई रविन्द्र ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने गांव के दो दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मृतक की पत्नी शिवानी व गांव सोरम में ही एक किसान के यंहा नोकरी पर रह रहे बुलन्दशहर जनपद के गांव करनवास थाना डिबाई निवासी सचिन पुत्र जगवीर ने पूछताछ में बताया कि शिवानी व सचिन के बीच चल रहे प्रेम सम्बन्ध में अड़चन बन रहे उपेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए सचिन ने 10/11 जून की देर रात बिजलीघर में छुपकर घात लगाकर उस समय ईख काटने वाले दांव से हत्या कर दी जब वह खाना खाने के बाद चारपाई पर लेट गया। तथा आलाकत्ल 100 मीटर दूर एक ईख के खेत मे छिपा दिया।
पुलिस ने सचिन की निशानदेही पर ईख के खेत से आलाकत्ल भी बरामद किया है। पुलिस ने शिवानी व सचिन को जेल भेज दिया है। घटना के सात दिन बाद घटना का खुलासा करने को थाना प्रभारी राधेश्याम यादव के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसएसआई विष्णु गौत्तम, एसआई शैलेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल नितिन, नरोत्तम, अमित, पुष्पेंद्र शर्मा, विकास, मोहित की एसएसपी अभिषेक यादव ने शाबासी दी है।