Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय व महायोगी गोरखनाथ विवि के बीच हुआ करार

  • शैक्षिक उन्नयन की दिशा में मिलकर कार्य करेंगे दोनों विश्वविद्यालय
  • लखनऊ में दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति की मौजूदगी में हुआ एमओयू का आदान प्रदान

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: गुणवत्तापरक, समयानुकूल नवीन शोध, शैक्षिक नवोन्मेष, शिक्षकों एवं छात्रों के बीच आपसी तालमेल के माध्यम से शैक्षिक उन्नयन के उद्देश्य से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम, गोरखपुर ने शुक्रवार को बाबासाहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के साथ करार किया है।

लखनऊ में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच समझौता ज्ञापन (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग) का आदान-प्रदान किया गया। बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) लखनऊ के कुलपति प्रो. संजय सिंह एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी की उपस्थिति में अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अश्विनी कुमार सिंह एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव श्रीकांत द्वारा मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया गया।

इस अवसर पर प्रो संजय सिंह ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालय साथ मिलकर उच्च शिक्षा के गुणवत्ता संवर्धन के लिए ऐसे कार्य करेंगे जो जनोपयोगी भी होंगे। इसी क्रम में मेजर जनरल डॉ वाजपेयी ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे शोध करने का आकांक्षी है जो सिर्फ किताबी न होकर समाज के लिए हितकर हों। एमओयू के आदान-प्रदान के अवसर पर गोरखपुर से डॉ शीलम वाजपेयी, बीबीएयू के अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. आरपी सिंह, डॉ. राजशरण शाही, प्रो. हरिशंकर सिंह, डॉ सुभाष मिश्र आदि उपस्थित रहे।

कई प्रतिष्ठित संस्थानों से हो चुका है महायोगी विवि का एमओयू

शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, कृषि व ग्राम्य विकास तथा स्टार्टअप के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का कई प्रतिष्ठित संस्थानों से एमओयू हो चुका है। इनमें एम्स गोरखपुर, केजीएमयू लखनऊ, आरएमआरसी गोरखपुर, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद, वैद्यनाथ आयुर्वेद, इंडो-यूरोपियन चैंबर ऑफ स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज, इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड जैसे संस्थान शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: श्रीराम लॉ कॉलेज में बेटियों का परचम

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीएएलएलबी...

Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा का नया कैफे लॉन्च, पत्नी गिन्नी भी हैं बिजनेस पार्टनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img