- युवाओं को रोजगार दे सरकार
बिनौली: क्षेत्र के रंछाड गांव में युवाओं ने बैठक आयोजित कर केंद्र सरकार द्वारा पारित किये कृषि विधेयक का विरोध करते हुये उसे किसान विरोधी बताया।
रंछाड निवासी अवनीश तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो विधेयक किसानों के लिए पारित किए है वह किसान विरोधी है। युवा इस विधेयक का विरोध करते हुये उसे वापस करने की मांग करते है।
उन्होंने कहा कहा कि आज का युवा बेरोजगार होता जा रहा है जिसको सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए सरकार युवाओं को रोजगार दे और युवाओं को प्रोत्साहन करें जिससे क्षेत्र के युवाओं का मनोबल बढ़े क्योंकि देश का विकास खेत खलियान और युवाओं के रोजगार से होकर गुजरता है युवा संपन्न होगा तो देश आगे बढ़ेगा और किसानों की आय बढ़ेगी तो देश तरक्की करेगा।
उन्होंने युवाओं से आवाहन करते हुये कहा कि युवा नशे की लत से दूर रहे क्योंकि क्षेत्र में आए दिन नशे के कारण मौतें हो रही हैं जिले में चरस गांजा और अवैध हथियारों का तेजी से फैलाव किया जा रहा है जिस कारण अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। बैठक में सोनू तोमर, बलराम सिंह, अंकुश, मास्टर हरदेव सिंह, हरपाल, सतेंद्र, हरेंद्र, विकास, अशोक, अंकुश, गौरव,सतबीर, सेवाराम आदि उपस्थित रहे।