- पूर्व जिपं सदस्य के नेतृत्व में आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने पूर्व जिपं सदस्य के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर पहुंचे और वहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने एक्सईएन को ज्ञापन सौंपकर मार्गों का निर्माण कराने की मांग की, ताकि ग्रामीणों को आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ नेता रालोद सतीश चौधरी के नेतृत्व में आधा दर्जन गांव के ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नैथला, निनाना, खेड़ा हटाना, राजपुर खामपुर व लुहारी मार्ग की हालत काफी खराब हो चुकी है। इसका निर्माण ओडीआर में हुआ था, लेकिन बनने के बाद भी इसमें गड्डे हो गए है।
इसके कारण आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पुलिस व आर्मी की भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को भी अभयास करने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने एक्सईएन को ज्ञापन सौंपकर मार्गों का निर्माण कराने की मांग की, ताकि वाहन चालकों व युवाओं को दिक्कत न हो सकें। साथ ही जल्द ही निर्माण पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।