जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का परिवार कुछ समय से लोगों की चर्चाओं का कारण बना हुआ है। लंबे समय से खबरे आ रही थी बच्चन पीरवार में कुछ भी ठीक नही चल रहा है और ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन जल्द ही तलाक लेने वाले है।
लेकिन कई बार बच्चन फैमिली एक साथ स्पॉट होकर इन खबरों का बुरी तरह झुटी कर देती है। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है। हाल ही में अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या, पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ कबड्डी मैच का मजा लिया।
अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या संग उनकी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर को सपोर्ट करने पहुंची थीं। जहां पहली दफा सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी परिवार के साथ नजर आए। अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे-बहू और पोती के साथ इस मैच का भरपूर मजा लिया। जिसका वीडियो एंटरटेनमेंट न्यूज वर्ल्ड में वायरल होने लगा है। जिसमें पूरा बच्चन परिवार इस कबड्डी मैच का मजा लेते हुए उत्साहित होता दिखा। इस दौरान सभी लोग बेहद खुश नजर आए। यहां देखें सामने आया वीडियो।