- एनएसएस से पैदा हुआ समाजसेवा का जज्बा
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: वीवी पीजी कॉलेज की राष्टÑीय सेवा योजना के स्वयं सेवक आकाश गोयल ने सात माह के नवजात के लिए रक्तदान कर नवजात शिशु का जीवन बचाने का काम किया है। इससे पूर्व भी स्वयं सेवक रक्तदान कर कई लोगों का जीवन बचा चुका है।
शहर के वीवी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा़ भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि एनएसएस इकाई के स्वयं सेवक कोरोना महामारी के समय में समाज में कोरोना से लड़ाई में पोस्टर, वीडियो, ई-शपथ आदि के माध्यमों से जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सेवा कार्यों के क्रम में महाविद्यालय के स्वयंसेवक आकाश गोयल ने सात माह के नवजात शिशु की जान बचाने के लिए रक्तदान किया।
डा़ भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में एक सात माह के नवजात शिशु को बी-पजिटिव ब्लड ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता थी। उन्होंने एनएसएस स्वयं सेवक आकाश गोयल को रक्तदान कर बच्चे का जीवन बचाने की प्रेरणा दी। जिस पर आकाश ने बच्चे को एक यूनिट ब्लड देकर अपना कर्तव्य निभाया। एनएसएस से पैदा हुए समाज सेवा के जज्बे के कारण आकाश पूर्व में कई लोगों को रक्त देकर जान बचा चुका है। डा. भूपेंद्र कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर के कई विकार समाप्त हो जाते हैं। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है।