- जनपद में 36 ग्राम पंचायतों का कोरम पूरा नहीं
- 230 में से 194 में प्रधानों ने संभाली बागडोर
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद में निर्वाचित हुए ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों को बुधवार को दिसरे दिन वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई। जनपद के चार ब्लॉकों में 61 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई जबकि 133 को मंगलवार को शपथ दिलाई गई थी। इस तरह से जनपद में अब 36 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हो सका जिस कारण उनके ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर सके।
जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि संबंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। डीपीआरओ ने बताया कि जनपद में बुधवार को दिसरे और अंतिम दिन विकासखंडवार 61 निर्वाचित प्रधानों को वर्चुअल शपथ ग्रहण कराई गई। इनमें ब्लॉक ऊन पर 19, कैराना पर 16, थानाभवन पर 17 तथा कांधला पर 9 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। शामली ब्लॉक पर मंगलवार को सभी 27 ग्राम प्रधानों ने शपथ ग्रहण कर ली थी।
डीपीआरओ ने बताया कि 25 मई को 133 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को शपथ ग्रहण कराई गई थी। इस प्रकार जनपद की 194 ग्राम पंचायत संघटित हो गई हैं और शेष 36 असंघटित हैं।