जनवाणी संवाददाता |
मेरठः जोड़ियां ऊपर वाले के यहां तय होती है। खुशियों के पल सब वाहे गुरु की मेहर से ही नसीब होते हैं। रविवार को होटल गाडविन में हुए भव्य कार्यक्रम में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और डाक्टर गुरवीन कौर की सगाई संपन्न हुई।
गुरवीन गाडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा की बेटी हैं और मेदांता हास्पिटल में रेडियोलाजिस्ट के तौर पर कार्यरत हैं। गुरमीत सिंह और गुरवीन का विवाह सात नवंबर को चंडीगढ़ में संपन्न होगा। सगाई समारोह में युगल को शुभाशीष देने को शहर के गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि गुरमीत सिंह पंजाब की भगवंत मान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और उनके पास खेल, जल संसाधन, पर्यावरण और युवा सेल जैसे अहम विभाग हैं। गुरमीत बरनाला से दो बार के विधायक हैं और पिछले चुनाव में उन्होंने अपनी सीट 38 हजार से ज्यादा के अंतराल से जीत काबिज रखी थी।
उधर, गुरवीन कौर गाडविन ग्रुप के निदेशक, भारतीय कुश्ती फेडरेशन की एडहाक कमेटी के अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा की बेटी हैं। हाल ही चीन में संपन्न हुए एशियाई खेलों में भूपेंद्र सिहं चीफ डी मिशन के तौर पर भारतीय दल के साथ गए थे, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने 107 पदक जीत कर इतिहास रचा था।