Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

डिग्री के साथ स्किल भी है जरूरी

ज्यादातर बच्चे स्किल्स पर नहीं डिग्री पर ज्यादा ध्यान देते है इसकी खास वजह है फॅमिली का प्रेशर। सभी मां बाप चाहते है की उनका बच्चा अच्छे से पढ़े और अच्छे मार्क्स लेकर आये ताकि अच्छे स्कूल या कॉलेज में ऐडमिशन ले सके लेकिन वो ये भूल जाते है की वो रट के अच्छे नंबर ला सकते है लेकिन वो चीजे हमेशा याद नहीं रहती है इसीलिए सबसे पहले अपने स्किल्स को पॉलिश करना बहुत जरूरी है।

समय लेकिन अब धीरे- धीरे बदल रहा है , एक जमाना था जब सक्सेस को पाने के लिये महज एक डिग्री की जरूरत पड़ती थी और ग्रेजुएट होते ही डिग्री दिखाकर नौकरी मिल जाती थी पर आज जमाना बहुत बदल चुका है। आज किसी अच्छे कॉलेज से ऊँची डिग्री लेने के बाद भी यह नहीं कहा जा सकता कि आप अपने पसंद की फील्ड में काम कर पाएंगे या नहीं।

ये आपको समझना बहुत जरूरी है की आपको अपने अंदर की स्किल्स को पॉलिश करना जरुरी है तभी कॅरियर में आगे ग्रोथ कर पाओगे फिर चाहे आपने कोई भी फील्ड क्यों न चुना हो? सबके लिए डिग्री या नंबर नहीं टेलेंट देखा जाता है की वो उस काम को कितने अच्छे से कर पाते है।

स्किलस को पोलिश करने के लिए आपको प्रक्टिकल को समझना पढ़ेगा क्यूंकि थ्योरी इतने अच्छे से समझ नहीं आती जैसे अगर आप मॉसकॉम कोर्स कर रहे है और उस कोर्स में आप बस थ्योरी पढ़ेंगे तो आपको कुछ भी समझ नहीं आयगा जब तक उन चीजों को खुद नही करेंगे चाहे वो एंकरिंग हो या रिपोर्टिंग आपको सब लाइव फील्ड पर करना ही पड़ेगा। इसलिए बेहतर है की आप अब रटना छोड़ दे और डिग्री पर कम स्किल्स पर ज्यादा फोकस करे तभी करियर में ग्रोथ कर पाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है कि डिग्री जरूरी नहीं है। डिग्री के साथ अगर स्किल हो तो सोने पर सुहागा वाली बात होती है।

दुनिया भर में मशहूर लोगों के कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद सफल होने की मिसालें मिलती हैं। यह इस बात की पुष्टि करता है कि कॉलेज की डिग्री का नहीं होना असफलता की गारंटी नहीं है। इसी तरह डिग्री का होना भी किसी भी तरह कामयाबी की गारंटी नहीं ले सकता। असल में यह उसी स्थिति में संभव है जब आप अपनी डिग्री को नॉलेज, एक्सपोजर, प्रोफेशनल स्किल्स, ट्रेनिंग और पर्सनल डेवलपमेंट जैसे अनेक उपयोगी टूल्स से लैस करें।

कई प्रोफेशन ऐसे हैं, जिनमें डिग्री से ज्यादा स्किल की जरूरत होती है। अगर किसी की आवाज अच्छी है तो वह कामयाब सिंगर बन सकता है। अच्छा खिलाड़ी हो तो गोल्ड मेडल ला सकता है। एक अच्छा एक्टर बिना डिग्री के कामयाब एक्टर बन सकता है। बस लगन और मेहनत की जरूरत होती है।

सोशल मीडिया से संबंधित स्किल घर बैठे रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया के अकाउंट हैंडल करने की स्किल यदि आप में है तो कई ब्रांड और सेलिब्रिटी आपको जॉब दे सकते हैं। इसलिए सोशल मीडिया के ट्रेंड से अपडेट होना तथा हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ होना जरूरी है। इसके बाद आपको सोशल मीडिया मैनेजर का जॉब मिल सकता है।

स्टेस्टििकल एनालेसिस सिस्टम यानी एसएसएस एक सॉफ्टवेयर है। यह कर्मचारियों को अनेक प्रकार के कार्यों में मदद करने में सक्षम है। किताबों और आॅनलाइन क्लास के द्वारा इसे सीख सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर के द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, स्टेटिस्टिकल एनालिसिस और बिजनेस फोरकास्टिंग जैसे जॉब आॅप्शन मिल सकते हैं। जावा एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। जावा की मदद से बिजनेस एप्लीकेशन और आॅनलाइन गेम्स बनाए जाते हैं। बढ़ती टेक्नोलॉजी और इस डिजिटल वर्ल्ड में इसकी खास आवश्यकता है।

सोशल मीडिया से संबंधित स्किल घर बैठे रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया के अकाउंट हैंडल करने की स्किल यदि आप में है तो कई ब्रांड और सेलिब्रिटी आपको जॉब दे सकते हैं। इसलिए सोशल मीडिया के ट्रेंड से अपडेट होना तथा हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ होना जरूरी है। इसके बाद आपको सोशल मीडिया मैनेजर का जॉब मिल सकता है।

janwani address 219

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

महिला पॉलिटेक्निक एचओडी को चाहिए सुंदर छात्राएं!

एचओडी छात्राओं से बोले-आत्महत्या करनी है तो कर...

डेथ आडिट में डेंगू से ही हुई महिला की मौत की पुष्टि

जिला अस्पताल के फिजीशियन ने की रिपोर्टों की...

एनसीआरटीसी का बिजली के लिए पीटीसी से करार

कॉरिडोर के लिए किफायती दरों पर पीटसी इंडिया...

मेरठ-करनाल हाइवे पर पलटा कैंटर, चालक की मौत

चालक की मौत की सूचना से उसके परिजनों...

पूरे शहर में जबरदस्त चेकिंग अभियान

सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने घेरकर चेकिंग की जनवाणी...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here