जनवाणी ब्यूरो |
रुड़की: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भारत के वीर जवानों के बलिदान की बदौलत ही आज हम भारतीय चैन की सांस ले रहे हैं। उक्त बातें सांसद नरेश बंसल ने रुड़की गंगनहर किनारे स्थित आयोजित किए गए विशाल दीपदान कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में कहीं।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवान देश की रक्षा की खातिर जहां सीमा पर विदेशी ताकतों से लड़ रही है, वहीं हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उन शहीद सैनिकों की याद में जहां दीप जलाकर उनको श्रद्धांजलि दें, वहीं उन वीर सैनिकों के सम्मान में भी दीपावली के अवसर पर एक दिया जलाएं।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के नौजवानों की बदौलत ही आज भारत एवं भारतवासी सुरक्षित हैं। दीपदान कार्यक्रम में पहुंचने पर सांसद नरेश बंसल का भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री धीर सिंह, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, ललित मोहन अग्रवाल, शोभाराम प्रजापति, श्रीमती कल्पना सैनी, प्रवीण संधू, अभिषेक चंद्रा, ऋषिपाल बालियान, सुशील त्यागी, मनोज नायक, प्रतिभा चौहान, कविता रावत, वाईके चौधरी, रीना अग्रवाल, नरेश शर्मा, डॉक्टर आशुतोष सिंह, पंकज नंदा, हरीश शर्मा, डॉक्टर नवनीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। दीपदान कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।