Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsसीआईएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में यह बोले अमित शाह

सीआईएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में यह बोले अमित शाह

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद में हो रहे सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है आने वाले समय की सभी चुनौतियों को सीआईएसएफ पार करेगी।

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति में सीआईएसएफ का बहुत अहम योगदान है क्योंकि कोई भी देश तभी प्रगति कर सकता है जब इसके उद्योगों की सुरक्षा, हवाई अड्डों और बंदरगाहों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। सीआईएसएफ ने 53 सालों में सीआईएसएफ की स्थापना के सभी उद्देश्यों की परिपूर्ति की है।

अमित शाह ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने देश के सामने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा है। अगर इस लक्ष्य की परिपूर्ति करनी है तो हमारे एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेल लाइन, औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है आने वाले समय की सभी चुनौतियों को सीआईएसएफ पार करेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments