जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कुरावली इलाके में पुलिस की कुछ बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मोहम्मद हासिम के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इसके बाद सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि, बाकी बदमाशों की पहचान मोहम्मद हुसैन, जॉनी उर्फ ऋषभ, कलाम और अभय के रूप में हुई है। वहीं, एसपी विनोद कुमार मैनपुरी का कहना है कि, इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही बदमाशों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि इरफान और आशीष नाम के दो बदमाश मौके से फरार हो गए।
UP | An encounter broke out with some miscreants in Kurawali area. A miscreant identified as Mohammad Hasim was shot in the leg. The rest of the miscreants have been identified as Mohd Hussain, Johnny alias Rishabh, Kalam&Abhay. All of them have been arrested: SP Mainpuri (11.03) pic.twitter.com/Deb0USWtwQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2023
घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही बदमाशों के पास से 2 मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, कारतूस और कुछ जेवर बरामद किए गए हैं।