जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को यूपी की विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव काफी उत्तेजित नजर आए तो वहीं नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूरे आवेश में दिखे।
सदन में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए शुक्रवार को प्रयागराज में हुई बमबाजी और गोलीबारी की घटना का जिक्र करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। जिसका जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कहा कि माफियाओं को लोकसभा विधानसभा भेजने वालों को कानून व्यवस्था की बात करना शोभा नहीं देता।
इससे पहले सीएम योगी ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मातृशक्ति समान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान आप लोग तमाम नारे लगाते रहे क्या यह साफ सुथरी संसदीय परंपरा के खिलाफ आचरण नहीं है। योगी ने कहा कि किसी मुद्दे पर सहमति और असहमति होना ठीक है मगर, सदन में इस तरह का आचरण करना कहां का लोकतंत्र है।
और आप समाजवादी लोग यह कहते हो कि नारी का सम्मान करते हैं। यह असंसदीय आचरण देश की आधी आबादी का घोर अपमान है। योगी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि जब सालों पहले गेस्ट हाउस कांड हुआ था तभी इनका आचरण सामने आ गया था। ऐसे लोग कानून की बात करते हैं और महिला सम्मान की बात करते हैं शर्म आनी चाहिए।
इस पर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि रेप के आरोपी चिन्मयानंद किसके गुरू हैं, शर्म आनी चाहिए। इतना सुनते ही योगी ने फौरन अखिलेश यादव की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि शर्म तुम्हें करनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए…
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जमकर बहसबाजी चलती है, बाद में सपा भाजपा के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने दोनों पक्षों को शांत कराया।
योगी को क्यों आया गुस्सा
एक सवाल का जवाब दे रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ अखिलेश यादव तू तड़ाक पर उतर आए। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और भाजपा नेता तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सदन में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के एक बयान पर अखिलेश यादव इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने केशव मौर्य को तुम कहकर संबोधित किया। इस आचरण पर सीएम योगी ने अखिलेश यादव को जमकर सुनाई।
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए सवाल, देखें वीडियो