- एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने चौकी की जगह का किया निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
भागूवाला: एसपी डा.धर्मवीर मंडावली क्षेत्रान्तर्गत सबलगढ़ में स्थित गोशाला पहुंचकर गोशाला एवं गोवंश की सुरक्षा का जायजा लिया। स्थानीय लोगों के मांग किए जाने पर कोटावली गंगा नदी के बीच सबलगढ़ कृष्णायन चौकी खोली जाएगी। पुलिस चौकी के लिए एसपी ने जगह का निरीक्षण किया।
मंडावली थाने के अंतर्गत ग्राम सबलगढ़ में कृष्णनारायण गौशाला स्थित है। जहां के महंत शंकर दास ने पुश तस्करी व लकडी चोरी होने के कारण एसपी से पुलिस चौकी की मांग की थी। एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने गौशाला पहुंचकर महाराज महंत से मिले तथा चौकी की जगह का निरीक्षण किया।
थानाध्यक्ष मंडावली हिमांशु चौहान ने बताया कि यहां पर चौकी बनने से वन तस्कर, पशु तस्कर तथा लकड़ी चोरी आदि पर लगाम लगेगी तथा लोगों पर निगरानी रखी जा सकेगी। इस दौरान सीओ गजेंद्र पाल सिंह नजीबाबाद, एसडीएम बृजेश कुमार नजीबाबाद तथा मंडावली थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान व चौकी इंचार्ज रामचंद्र सिंह भागूवाला मौजूद रहे।