जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज सोमवार को टीपी नगर में हुए पूर्व अधिवक्ता अंजली गर्ग हत्याकांड के आरोपी सुरेश भाटी पुत्र लेखराम निवासी रतन नगर भोला रोड को टीपी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर तेरह न्यायलय भवन में एसीजेएम 5 की कोर्ट में पेश किया गया।
हत्यारोपी के पेश होने की भनक लगते ही सैंकड़ों वकील इकट्ठा होकर तेरह न्यायलय भवन पहुंच गए। जैसे ही पुलिस आरोपी को पेश कर जेल ले जाने लगी मौजूद वकीलों ने पुलिस कस्टडी में वकीलो ने हत्यारोपी सुरेश भाटी को जमकर पीटा।
वकीलों के आक्रोश को देखते हुए टीपी नगर थाना पुलिस की सूचना पर मेडिकल, नौचंदी, सिविल लाइन, लालकुर्ती थाने का फोर्स मौके पर बुला लिया गया। मारपीट में पुलिस और वकीलों के बीच भी हाथापाई। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में बमुश्किल आरोपी को जेल भेजा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1