जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में आए दिन कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है। शो में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री की थी। फैंस को लगा था की उन्हें कपल का प्यार देखने को मिलेगा। लेकिन इसका उल्टा ही हुआ दोनो को हर टाइम आपस में लड़ाई करते हुए ही देखा जाता है। जिस वजह से दोनो की मांएं को घर में बुलाकर दोनों को कम से कम झगड़ा करने की नसीहत दी गई थी।
लेकिन,अब हाल ही में लेटेस्ट प्रोमो में अंकिता लोखंडे एक बार फिर विक्की जैन से अपनी शिकायतें करती दिख रही हैं। प्रोमो में देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे गार्डन एरिया में बैठी विक्की जैन को बोलती हैं कि तुम बार बार उससे पूछते हो छोटू क्या हो गया।
छोटू क्या हो गया. अरे मुझे भी परेशानी है। मुझसे से तो पूछ लो कि मुझे क्या हुआ है। मुझसे तो तुम पूछते ही नहीं हो। तुझे लगा नहीं एक बार मुझसे बात करो।’ इसके बाद दोनों रूम में नजर आते हैं और विक्की जैन वहां पर प्यार से अंकिता लोखंडे से पूछते हैं, ‘क्या हो गया। क्यों इस तरह बर्ताव कर रही है?’ इस पर अंकिता भड़क कर बोलती हैं, ‘दिख नहीं रहा तुझे… अंधा है।
अंकिता के इस जवाब पर विक्की जैन का भी पारा हाई हो जाता है, लेकिन वह खुद को शांत रखकर बोलते हैं, ‘तुम इस तरह से नेशनल टीवी पर तो बर्ताव नहीं कर सकती। यहां पर ऐसे क्यों कर रही है। कुछ तो इज्जत का ध्यान रख। घरवाले भी ये सब देख रहे हैं। कुछ भी कर रही है। कुछ तो सोच समझ।