- गांव में होगा शिक्षा का स्तर मजबूत, पूर्व सिंचाई मंत्री ने किया शिलान्यास
जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: रटौल गांव में सर सैय्यद नेशनल पब्लिक की स्थापना की घोषणा कर दी गयी है और इसके लिए रविवार को गांव में पूर्व सिंचाई मंत्री ने फीता काटकर शिलान्यास किया। गांव में अब इंटर कालेज बनने से शिक्षा का स्तर मजबूत होगा। रटौल गांव के मखदूम सिराजुद्दीन चिश्ती दरगाह के अध्यक्ष डा. सिराजुद्दीन व पूर्व सिंचाई मन्त्री डा. मेहराजुद्दीन ने सर सैय्यद एजुकेशन फाउंडेशन के पदाधिकारियों और केन्द्रीय मन्त्री मुख्तार अब्बास नकवी से वार्ता कर गांव में सर सैय्यद नेशनल स्कूल की स्थापना की मांग रखी थी।
जिसको गम्भीरता से लेते हुए केन्द्रीय मन्त्री मुख्तार अब्बास नकवी और सर सैय्यद एजूकेशन फाउंडेशन रटौल गांव सर सैय्यद नेशनल स्कूल के लिए सहमति बनी और सर सैय्यद खां दिवस के मौके पर रविवार को सर सैय्यद नेशनल स्कूल के शिलान्यास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
दरगाह के अध्यक्ष डा. सिराजुद्दीन ने कहा की रटौल के अलावा अन्य स्थानों पर भी फाउंडेशन द्वारा स्कूलों की स्थापना करायी गयी है। रटौल गांव में शिक्षा का स्तर ओर मजबूत हो इसलिए वह रटौल क्षेत्र की जनता के लिए समाजसेवा के लिए समर्पित है। कालेज की स्थापना से ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
कालेज का शिल्यानस पूर्व सिचाई मन्त्री डा. मेहराजुद्दीन ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा की शिक्षा आज जीवन के लिए बहुत जरूरी है और जल्द ही रटौल में एक चेरिटेबिल अस्पताल की स्थापना भी की जायेगी।
इस मौके हाजी तन्जीम कुरैशी, पूर्व प्रधान जुनैद फरीदी, अरसद जमाल, मुस्तकीम, सैय्यद फहाद, जवाद, बाबू कुरेशी, बब्बू अन्सारी, डा. मिनाज, वसीम कुरेशी, पहलवान मोईनुद्दीन, बाबर, अहमद अब्बासी, महबूब अन्सारी, डा. जहीर, जाहिद आदि मौजूद रहे।