जनवाणी संवाददाता |
बालैनी: रविवार की सुबह बालैनी पुलिस ने डौलचा गांव से 25 हजार रुपये के ईनामी शराब तस्कर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किये गए। पकड़ा गया तस्कर कई महीने पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
बालैनी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह मुखबिर की सूना पर डौलचा गांव मे घेराबंदी कर की गई। जहां से पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के ईनामी शराब तस्कर टोनू उर्फ सोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी डौलचा को गिरफतार कर लिया। पकड़े गए शराब तस्कर के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर बालैनी थाने पर 10 मुकदमे दर्ज है और जो काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद थाने से चालान कर दिया गया। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। क्षेत्र में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी रहेगा।