जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पास किये गए किसान विरोधी कृषि विधेयक के विरोध में 25 सितंबर को जनपद भर में चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया।बैठक में किसानों ने केंद्र सरकार से किसान विरोधी बिलो को वापस लेने की मांग की।
सोमवार को खण्ड विकास कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की जिला स्तरीय आकस्मिक बैठक आयोजित की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी व ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमार ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कृषि उपज सम्बन्धी तीनो बिल सरकार से वापस लेने की मांग की।
संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कैलाश लाम्बा ने किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में 25 सितम्बर को जनपद भर में सड़क जाम करने की घोषणा की।
उन्होंने बिजली के निजीकरण को वापस लेने,सरकारी नौकरियों में पुरानी व्यवस्था बहाल करने तथा गन्ना एक्ट के मुताबिक 14 दिन के भीतर सम्पूर्ण गन्ना भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी की मांग की।
जिला महासचिव वेद प्रकाश ने चक्का जाम को सफल बनाने के लिए चार टीमें गठित करने की घोषणा की जो गांव गांव जाकर अभियान को सफल बनाने हेतु सम्पर्क करेंगी। चौधरी भीम सिंह की अध्यक्षता तथा नरेंद्र सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में जिला महासचिव वेद प्रकाश, आई टी शैल के अंचल शर्मा, गविन्द उर्फ बिट्टू, संजीव चिकारा, अरविंद चिकारा, ब्रजपाल सिंह, भूरे सिंह, राजपाल भगत जी, बिजेंद्र सिंह, रोहित चौधरी, जितेंद्र सिंह, यशपाल सिंह भोले सिंह तथा अदित सिंह आदि मौजूद रहे