जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष की किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बुधवार और गुरुवार को कृषि कानूनों पर सरकार का पक्ष रखा। इसके बावजूद विपक्षी पार्टियां सड़क से लेकर संसद तक केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2021 पर हुई चर्चा का राज्यसभा में जवाब देंगी।
कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की उम्मीदों के बीच, सीतारमण ने एक फरवरी को बजट पेश किया था। आज बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन है इसलिए राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद आठ मार्च से आठ अप्रैल तक बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होगी।
हम भारत को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं
राज्यसभा में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘यह बजट नए भारत, एक मजबूत भारत के निर्माण और एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की उम्मीद को दर्शाता है। यह हमें एक आर्थिक और विनिर्माण बिजलीघर बनने के मार्ग पर स्थापित करेगा। मैं कांग्रेस और विपक्षी नेताओं को यह दिखाने के लिए चुनौती देता हूं कि यह कहां लिखा है कि मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) प्रणाली समाप्त हो जाएगी। हम भारत को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
I challenge Congress and Opposition leaders to show where is it written that Mandi and Minimum Support Price system will end. We are committed to taking India forward: MoS Finance Anurag Thakur in Rajya Sabha pic.twitter.com/GCJeZsXVk3
— ANI (@ANI) February 12, 2021
मल्लिकार्जुन खड़गे बनेंगे विपक्ष के नेता
कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति को सदन में विपक्ष के नेता के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सौंपा है।
Congress has submitted to Rajya Sabha Chairman the name of Mallikarjun Kharge as the Leader of Opposition in the House
(file photo) pic.twitter.com/OYBZHgifAd
— ANI (@ANI) February 12, 2021
22 महीनों में रेल दुर्घटना के कारण नहीं हुई किसी यात्री की मौत
राज्यसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, रेल दुर्घटना के कारण अंतिम यात्री की मृत्यु 22 मार्च 2019 को हुई थी। लगभग 22 महीनों के दौरान, रेल दुर्घटना के कारण हमारे एक भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई है। नए रेलवे पुनर्गठन बोर्ड में, हमने भारतीय रेलवे में पहली बार सुरक्षा महानिदेशक को नामित किया है।
In the new restructured Railway Board, we have designated
a director general of safety for the first time in the Indian Railways: Railways Minister Piyush Goyal in Rajya Sabha— ANI (@ANI) February 12, 2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्यसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगी। वित्त मंत्री इस दौरान बजट को लेकर विपक्ष के सवालों का भी जवाब देंगी।