Friday, September 29, 2023
HomeNational Newsअनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत ​के लिए किया आमंत्रित,...

अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत ​के लिए किया आमंत्रित, पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को उनके मुद्दों पर बातचीत करने के लिए दोबारा आमंत्रित किया है।

खेल मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि सरकार “पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है।”

बता दें कि भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर रहे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले लंबे समय से पहलवानों का प्रदर्शन चल रहा है। यौन उत्पीड़न और तमाम तरह के आरोपों के बाद उनके खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments