- चलती जीप से कूदकर पुलिस कर्मी की पिस्टल छीनकर भाग रहा था आरोपी
- लवीपाल की तलाश में दबिश, मुश्ताक व सुनील पाल अपहरण कांड में शामिल है लवी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड को लेकर जिस अुर्जन कर्णवाल और लवीपाल को लेकर नित नई कहानियां सामने आ रही थी, आखिरकार पुलिस ने लिखा-पढ़ी में उसकी गिरफ्तारी दिखा ही दी और लगे हाथों एनकाउंटर भी कर दिया गया। अब पुलिस का दावा है कि अभिनेता मुश्ताक व कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड में शामिल तथा पुलिस की गोली से घायल अर्जुन कर्णवाल के करीबी लवीपाल समेत करीब आधा दर्जन की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है।
हालांकि जिस अर्जुन का एनकाउंटर हुआ है, उसके पहले से पुलिस के कब्जे में होने की बात कई दिन से सुनने में आ रही थी, यह बात अलग है कि इसको लेकर सवाल पूछे जाने पर मेरठ पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी एक सिरे से इंकार कर रहे थे। बीते शनिवार को अचानक अर्जुन कर्णवाल की गिरफ्तारी और रविवार दोपहर एनकाउंटर में गोली मारे जाने की खबर आ गई। जिस लवीपाल की फरारी की बात कही जा रही है क्या उसकी भी गिरफ्तारी की पटकथा की तैयारी है या पटकथा तैयार है।
क्योंकि सुनने में आ रहा है या कहें सूत्रों का कहना है कि अर्जुन की तर्ज पर लवीपाल हो सकता है, कब्जे में हो। गिरफ्तारी की रस्म कुछ धमाकेदार हो जाए हो सकता है कि उसको भी अर्जुन कर्णवाल की तर्ज पर सलाखों के पीछे पहुंचाने का प्लान हो। हालांकि यह कयास भर हैं। पुलिस अधिकारी तो बार-बार लवीपाल के फरार होने का ही दावा कर रहे हैं। कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण में शामिल अर्जुन कर्णवाल की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल चेकअप के लिए उसको ले जाया जा रहा था।
उसी दौरान लालकुर्ती क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी की पिस्टल छीनकर वह चलती गाड़ी से कूद गया। उसका पीछा किया तो उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस वालों ने पीछा करते हुए जवाब में गोली चलायी। एक गोली उसके पैर में जा लगी। घायल अर्जुन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथी लवी की तलाश की जा रही है।
बिजनौर पुलिस ने मारी बाजी
इसमें कोई दो राय नहीं कि अभिनेता मुश्ताक अपहरण कांड का खुलासा कर बिजनौर पुलिस बाजी मार ले गयी थी। हालांकि कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड की जीरो एफआईआर महाराष्ट्र के मुंबई से मेरठ ट्रांसफर किए जाने तथा मामला सुखियों में आने के बाद ही अभिनेता मुश्ताक के अपहरण का मामला सामने आया था, जिसकी एफआईआर बिजनौर में दर्ज हुई। ऐसा नहीं कि मेरठ पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही हो।
लालकुर्ती के मैसर्स न्यू रघुनंदन के यहां से कथित अपहरण में शामिल बताए जा रहे बदमाशों द्वारा खरीदारी की बात सामने आने के बाद मेरठ पुलिस की 10 टीमें इस टॉस्क में लगा दी गयी थीं। प्रयास था कि खुलासा कुछ धमाकेदार किया जाए। इसको लेकर मेरठ व बिजनौर पुलिस के बीच होड़ सरीखी स्थिति नजर आयी। बिजनौर पुलिस शुरू से ही इस मामले में बढ़त बनाए रही। उसकी वजह यह कि बिजनौर पुलिस ने कुछ भी छिपाने या फिर खुलासे के नाम पर धमाकेदार एंट्री लेने का प्रयास नहीं किया।
बिजनौर पुलिस जितना काम करती वो मीडिया से शेयर कर देती इसके चलते नतीजा सबके सामने है। शनिवार को धमाकेदार खुलासा कर पूर्व पार्षद सार्थक उर्फ रिक्की समेत कई की गिरफ्तारी दिखाकर और अर्जुन कर्णवाल का करीबी बताए जा रहे लवीपाल की फरारी बताकर अपहरण कांड का खुलासा कर डाला लखनऊ की शाबाशी ले डाली और मेरठ पुलिस हाथ मलती रह गई।
लकीर पीटना सरीखा
अभिनेता मुश्ताक अपहरण कांड में बिजनौर पुलिस ने जिन्हें जेल भेजा है, जानकारों का कहना है कि अब उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात करना सांप निकलने के बाद लकीर पीटने से ज्यादा और कुछ नहीं। यदि पूछताछ ही करनी थी तो जब बदमाश बिजनौर पुलिस की हिरासत में थे तभी पूछताछ कर ली जाती तो शायद जो भद्द पिटी है, उससे बचा जा सकता था।
बदमाशों व पुलिस के बीच ठांय-ठांय
मेरठ: गंगानगर का सिखेड़ा गांव के रजवाहे से सटा जंगल रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग से गूंज उठा। कई राउंड गोलियां चलीं। आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। पहले तो मजदूर कुछ समझ नहीं सके। उन्होंने सोचा की बदमाश आ गए हैं, लेकिन जब वर्दी वाले नजर आए तो समझने में देर नहीं लगी कि बदमाशों की घेराबंदी की गई और एनकाउंटर चल रहा है।
दरअसल, एक पखवाड़े पहले गंगानगर के उलदेपुर में डकैती डालने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच सिखेड़ा रजवाहे से सटे जंगलों में मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार दो बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस ने कार सवार पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। गंगानगर थाना क्षेत्र के उलदेपुर गांव में निर्माणाधीन कालोनी में बदमाशों ने डकैती डाली थी। गन प्वाइंट पर दो गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर से लाखों के कॉपर तार सहित अन्य सामान ले गए थे। पुलिस ने करीब आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे स्वाट टीम की इंचौली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव के रजवाहे पर बाइक सवार बदमाशों से आमना सामना हो गया। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। वहीं उसी दौरान कार में सवार उन दोनों बदमाशों के 5 साथी भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। टीम ने कार सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो तमंचे, कॉपर तार, टूल किट बरामद की है।
ये हुए गिरफ्तार
एनकाउंटर में साजिद उर्फ भूरा पुत्र रियासत निवासी जेवरी और शेर खान पुत्र फकीरा जेवरी थाना कंकरखेड़ा घायल गए। वहीं गिरफ्तार बदमाश नईम पुत्र मुस्तफा निवासी हुमायूंनगर, जाहिद पुत्र जहांगीर निवासी लिसाड़ीगेट, फारुख निवासी मदीना कॉलोनी, सादिक व जुल्फिकार निवासी नरेड़ा शामिल हैं। बदमाशों के कब्जे से े स्विफ्ट डिजायर कार, बिना नंबर की स्पेल्डर बाइक, 2 तमंचे, टूल किट और कॉपर वायर बरामद की है। हालांकि यह बात समझ से परे है कि डकैती के माल के साथ बदमाश इतने दिन तक घूम रहे थे। आमतौर पर इस प्रकार का सामान स्क्रैप के कबाड़ी खरीद लिया करते हैं।
पुलिस मुठभेड़ के बाद गोकशों ने किए कई बड़े खुलासे
सरूरपुर: खिवाई के जंगल में हुई गोकशी के मामले में मुठभेड़ के बाद कई खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने पिछले एक सप्ताह से मांस को फ्रीजर में रखा हुआ था। आरोपी शनिवार देर रात मांस की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। जबकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। बता दें कि शनिवार देर रात मेरठ-करनाल हाइवे पर भूनी चौराहे के पास सरूरपुर व सरधना पुलिस की संरक्षित पशु की हत्या के मामले में 25-25 हजार के इनामी आरोपियों से मुठभेड़ हो गई थी।
पुलिस की गोली लगने से इनामी आरोपी शादाब पुत्र मोहम्मद इसाक निवासी शास्त्री नगर थाना नौचंदी व सुहैल पुत्र सलीम जली कोठी मेरठ घायल हो गए। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपी संरक्षित पशु की हत्या कर मांस को सप्लाई करने का काम करते थे। एक सप्ताह पूर्व खिवाई के जंगल में हुई चार संरक्षित पशु की हत्या बाद आरोपियों ने मांस को फ्रीज में रखा हुआ था। जिसे शनिवार देर रात दोनों आरोपी परवेज पुत्र फारुक निवासी सद्दीक नगर इस्लामाबाद मेरठ को सप्लाई करने जा रहे थे। सरूरपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।
दोनों आरोपी मांस सप्लाई का काम करते थे। हालांकि अभी मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस जांच में करीब 11 आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं। जिसमें छह सरूरपुर थाना क्षेत्र व पांच सरधना क्षेत्र के है। जिनकी तलाश की जा रही है। इस संबंध में सीओ सरधना संजय जायसवाल का कहना है कि आरोपियों के निशानदेही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
तीन गिरोह बनाकर करते थे गोवध
मुठभेड़ के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तीन गिरोह में बटकर आरोपी संरक्षित पशु की हत्या को अंजाम देते थे। एक गिरोह दिन में पशुओं को घेरकर हत्या के स्थान पर पहुंचाता था। जबकि दूसरा गिरोह गोकशी को अंजाम देता था। वहीं, तीसरा गिरोह मांस की सप्लाई का काम करता था। पुलिस तीनों गिरोह की जांच कर रही है। कई नाम प्रकाश में आए है।
पूर्व में खिवाई चौकी हो चुकी निलंबित
एक सप्ताह पूर्व कस्बा खिवाई के जंगल में चार संरक्षित पशु के कटे हुए सिर मिले थे। जिसे लेकर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व खिवाई चौकी पर कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी विपिन ताडा ने मामले में चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था। गोकशी के मामले में सरधना व सरूरपुर पुलिस दोनों मिलकर घटना के खुलासे में जुटी हुई थी।
मुश्ताक ने सुनाई पुलिस को आपबीती, बयान दर्ज
मेरठ: अपहरण कांड का शिकार बने मुंबइया फिल्म नगरी के हास्य कलाकार मुश्ताक अहमद ने रविवार को पुलिस के आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि अपहरण करने वाले बदमाशों ने उनसे कैसे संपर्क किया। अपहरण के बाद उन्हें कहां रखा गया। बंधक बनाने वाले बदमाशों को चकमा देकर वह कैसे जान बचाकर भागे। दरअसल, अभिनेता मुश्ताक अहमद बुलाए जाने पर बिजनौर पुलिस को बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने मीडियो से दूरी बनकर रखी, लेकिन मीडिया के समक्ष बिजनौर पुलिस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं से छवि भी खराब होती है। आरोपियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए।
भाजपा नेत्री और बैंकट हॉल स्वामी भी रडार पर
हास्य कलाकार मुश्ताक खान अपहरण कांड में भाजपा की एक नेत्री और बैंकट हॉल स्वामी भी पुलिस की रडार पर है। अपहरण कांड में बैंकट हॉल स्वामी ने केयरटेकर को फोन कर रुम दिलाया था। इस बैंकट हॉल में भी हास्य कलाकार मुश्ताक खान को रखा गया था। उधर, भाजपा की एक नेत्री का चालक इस केस में शामिल रहा है। चालक का नाम आने पर भाजपा नेताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर, पुलिस अफसर हर बिंदुओं पर काम कर रहे हैं।
हास्य कलाकार फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान व सुनील पाल के अपहरणकांड के आरोपियों के घर पर पुलिस सबूत खंगाल रही है। पुलिस ने अपहरण कांड में शामिल आरोपियों के घर जाकर उनके घर की तलाशी ली। अपहरणकांड में चार आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए जबकि छह आरोपी फरार हंै। इसमें एक आरोपी मेरठ पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ में दबोच लिया। बयान दर्ज कराए जाने के बाद मुश्ताक वापस दिल्ली के लिए निकल गए।
लवीपाल पुलिस को दे रहा चकमा
हास्य कलाकार फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड का मुख्य आरोपी लवीपाल पुलिस को लगातार चकमा दे रहा। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जनपद में जनपद से बाहर अलग-अलग प्रदेशों में दबिश दे चुकी। हास्य कलाकार मुश्ताक खान मुख्य आरोपी लवीपाल अग्रिम जमानत लेने के इरादे से प्रयागराज हाईकोर्ट भी जाने के कयास है। सूत्रों की माने तो पुलिस की एक टीम लवीपाल को दबोचने के फिराक में प्रयागराज हाईकोर्ट में भी लगी है।
हास्य कलाकार मुश्ताक खान अपहरण कांड में चार आरोपी जेल जा चुके। जब की अपहरण कांड के मुख्य आरोपी सहित छह आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। अपहरण कांड का एक आरोपी कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण कांड केस में मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। रविवार को बिजनौर पुलिस ने अपहरण कांड के आरोपियों के घर की तलाशी लेकर सबूत खंगाले। लवीपाल के घर पर ताला लगा मिला। उसके परिजन भी फरार हैं। पुलिस उसके घर पर लगातार नजर रखे हुए हैं। मुख्य आरोपी के घर पर ही बंधक बनाकर फिरौती वसूली गई थी। लवीपाल हर साल गोवा घूमने जरूर जाता था। पुलिस आरोपी को गोवा में भी तलाश कर चुकी।