Wednesday, March 26, 2025
- Advertisement -

न्यू आवास विकास में असलाह बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

  • पुलिस ने 22 बने और अधबने असलहे भी बरामद किए

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के पास से 22 बने व अधबने असलहा व असलाह बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

सहारनपुर पुलिस के पीआरओ सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर दिल्ली रोड स्थित न्यू आवास विकास कालोनी में एक खाली पड़े मकान में अभियुक्त शाहिद पुत्र असफाक निवासी मैन बाजार कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ को अवैध तमंचे, बंदूक रिवाल्वर असलाह सहित कुल 22 बने व अधबने व असलाह बरामद किए है।

इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से शस्त्र बनाने के उपकरणों में 3 डिब्बा लोहे की नाल कुल (21 अदद) ,पीतल की राड(5 अदद),आरी ब्लेड(5 अदद),छोटे बडे स्प्रिंग (53 अदद),लोहा पत्ती (28 अदद),3 हथौडी ,3 ड्रिल डाई,2 सिंडासी,2 मूसली,2 प्लास, 3 गोल रेती, ट्रेगर हैमर व चाप (2 डिब्बे में),एक शिकजा,एक गैस सिलेण्डर मय रेगुलेटर मय गैस बत्ती,350 रुपए नगद (जामातलाशी),एक अदद चश्मा बरमाद किया है।

जबकि पकड़े गए आरोपी का साथी शकील पुत्र नामालूम निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ मौके का फायदा उठाकर दीवार कूदकर फरार होने में सफल रहा। थाना सदर बाजार पर पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। बता दें कि आरोपी के ऊपर विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kunal Kamra New Video: कुणाल कामरा ने शेयर किया नया वीडियो, एक बार फिर सरकार पर कसा तंज

नमस्कर, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img