- 50 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है स्वर्णिम विजय वर्ष
- मेरठ पहुंचने पर विजय ज्योति का स्वागत, भगत लाइन में कार्यक्रम आज
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: साल 1971 माह दिसंबर तारीख 16, मौका भारतीय सेना का पाकिस्तान पर फतह और पाकिस्तान के करीब 90 लाख फौजियों का आत्म समर्पण साथ ही बंगला देश अलग देश का उदय। ये कारनामा अंजाम देकर भारतीय रणबांकुरों ने पूरी दुनिया को भारतीय सेना के अदम्य साहस का परिचय कराया था।
इस शानदार जीत के 50 साल पूरे होने पर सेना स्वर्णिम विजय वर्ष बना रही है। इसके तहत विजय ज्योति कई स्थानों से होते हुए बुधवार को मेरठ पहुंची। जहां शानदार स्वागत किया गया। आज छावनी के भगत लाइन में इस मौके पर भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह दिन भारतीय सेना की वीरता की जीत की सफलता के प्रतीक के रूप में मनाती है। मेरठ पहुंचने से पहले विजय ज्योति गाजियाबाद व मोदीनगर से भी होकर गुजरी। गाजियाबाद में रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड और मोदीनगर में एमएस कालेज में आर्मी बैंड ने इसका स्वागत किया।
छावनी के भगत गैरीसन सेरेमोनियल गार्ड के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। इस मौके पर वीर नारियों व पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। सांस्कृति कार्यक्रम होंगे। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल इस मौके पर मौजूद रहेंगे।