Monday, February 17, 2025
- Advertisement -

पीईटी परीक्षार्थियों का आगमन शुरू

  • रोडवेज अधिकारी ड्यूटी पर हुए अलर्ट, आज और कल परीक्षा में शामिल होंगे 111456 अभ्यर्थी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शनिवार और रविवार को मेरठ के 56 केन्द्रों पर पीईटी परीक्षा देने के लिए विभिन्न माध्यमों से परीक्षार्थियों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ रोडवेज अधिकारियों ने अपनी-अपनी ड्यूटी संभालते हुए यात्रियों की संख्या और जरूरत को दृष्टिगत रखते हुए बसें उपलब्ध कराने की तैयारियां तेज कर दी हैं।

महानगर बस सेवा के संचालन में फेरबदल करते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है कि परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। आगामी दो दिन 28 और 29 अक्टूबर को मेरठ महानगर में बनाए गए 56 परीक्षा केन्द्रों तक एक लाख 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी पहुंचेगे। अधिकारियों का ऐसा अनुमान है कि 80 प्रतिशत तक परीक्षार्थी ट्रेन या अन्य साधनों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों तक पहुंच सकेंगे।

जबकि 20 प्रतिशत परीक्षार्थी रोडवेज की बसों का प्रयोग कर सकते हैं। आरएम का प्रभार देख रहे सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया कि मेरठ में बनाए गए 56 परीक्षा केन्द्रों तक मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, शामली, रामपुर, सम्भल, बदायूं, अलीगढ़,Þ हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, दिल्ली, असम, चंडीगढ़ आदि स्थानों से परीक्षार्थी देने के लिए दोनों दिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर बाद तीन बजे से शाम चार बजे की दो पालियों में एक लाख 11 हजार 456 अभ्यर्थी पहुंचेंगे।

जबकि मेरठ जिले से 31 हजार और बागपत जिले से 15 हजार परीक्षार्थी सहारनपुर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचेंगे। इनके लिए भैंसाली डिपो और सोहराब गेट डिपो में परीक्षा हैल्प डेस्क की स्थापना करते हुद दिन और रात की शिफ्टों में अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मेरठ परिक्षेत्र में निगम की 421 और अनुबंध की 287 कुल 708 बसों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश सभी एआरएम को दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जहां से जैसी डिमांड की जाएगी, बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। संबंधित जनपदों के बस स्टेशनों पर पूछताछ कक्ष टी स्टॉल्स, वाटर कूलर और खानपान की व्यवस्था 24 घंटे सुचारू रूप से संचालित करने की विशेष व्यवस्था भी कराई गई है।

वहीं सिटी बसों का संचालन देख रहे एआरएम विपिन सक्सेना ने बताया कि महानगर के भीतर इन्हें कोई असुविधा न हो, लगभग सभी परीक्षा केन्द्रों तक परीक्षार्थी सुगमता के साथ पहुंच सकें, इसके लिए संचालन में फेरबदल किया गया है। किसी भी मार्ग पर जरूरत के अनुसार सिटी सेवा की इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश स्टाफ को दे दिए गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जीवन का लेखा-जोखा

चन्द्र प्रभा सूद मनुष्य को धन-वैभव जुटाने के पीछे इतना...

घर का त्याग वैराग्य नहीं है

वैराग्य का अर्थ सिर्फ़ इतना है कि आप इस...
spot_imgspot_img