- सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर पाया काबू
जनवाणी संवाददाता |
अफजलगढ़: कासमपुरगढ़ी माधोवाला मार्ग पर स्थित जंगल में गांव सीरवासुचंद निवासी एक किसान के गन्ने के खेत में एचटी लाइन के तार ढीले होने के कारण निकलीं चिंगारी से आग लगने से लाखों रुपए का गन्ना जलकर स्वाह हो गया। ग्रामीणों की मदद से बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग काबू में आती, 20 बीघा गन्ना आग की लपटों की चपेट में आकर जल चुका था।
घटना से किसान परिवार दहशत में है। शुक्रवार की दोपहर गांव सीरवासुचंद निवासी किसान वीरेंद्र सिंह के गन्ने के खेत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन के तार ढीले होने के कारण निकलीं चिंगारी से अचानक गन्ने में आग फैल गई।
आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि ग्रामीण लपटों को देखकर मौके पर पहुंचे बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग काबू में आती पीड़ित किसान वीरेंद्र सिंह का 20 बीघा गन्ना आग की लपटों की चपेट में आकर जल चुका था। पीड़ित परिवार का करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान ने शासन से मुआवजा दिलवाने की मांग की है। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने किसान को नियम अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।