Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorनेत्र परीक्षण शिविर में 35 मरीजों को आपरेशन के लिए किया चिन्हित

नेत्र परीक्षण शिविर में 35 मरीजों को आपरेशन के लिए किया चिन्हित

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

किरतपुर: अवामी इमदादी सोसाइटी की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में करीब दो सौ लोगों का परीक्षण किया गया और उन्हे दवाई वितरित की गई। शिविर का उदघाटन सोसाइटी सचिव डा.एम जूनैद ने फीता काटकर किया।

मौहल्ला भूड्डी स्थित अवामी इमदादी सोसाइटी के बसी किरतपुर कार्यालय में शुक्रवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में हिमालयन इंस्टिट्यूट देहरादून के चिकित्सक मनोज, डा.संध्या, डा. पूनम, डा. शिवानी, डा.मौहम्मद जुनैद, डा.मौहम्मद बिलाल आदि ने करीब दो सो लोगों को परीक्षण किया।

डा.जुनैद ने बताया कि यह शिविर पूरी तरह निशुल्क है। शिविर में अवामी इमदादी सोसाइटी के सदस्य वाहिद जमाल, अनीसुर्रहमान, वाजिद खान, नरेंद्र, मौहम्मद जावेद, शब्बीर अहमद, मौहम्मद वसीम, मौहम्मद दानिश का पूर्ण सहयोग रहता है। शिविर में लगभग 200 मरीजों को देखा गया व उनको दवाई वितरित की गई। शिविर में 35 मरीजों को आपरेशन के लिये भी चिन्हित किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments