जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: एशियाई गेम्स में आज रविवार को तजिंदरपाल सिंह तूर ने भाला फेंक में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। वह लगातार दूसरे एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने में सफल हुए हैं। तजिंदर ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में भी पहला स्थान हासिल किया था।
अविनाश साबले ने स्वर्ण जीता
एशियाई गेम्स में आज रविवार को अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने 8:19:53 मिनट का समय निकाला। इस प्रतियोगिता में यह भारत का 12वां स्वर्ण पदक है।
भारत के पास 45 पदक
स्वर्णः 13
रजतः 16
कांस्यः 16
कुलः 45