जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: सरकार द्वारा 31277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण में स्योहारा के लक्ष्य कॉलेज ऑफ एडवांस एजुकेशन बगवाड़ा के 9 अभ्यर्थियों ने अपना स्थान बना नियुक्ति पत्र प्राप्त किए है।
सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में स्योहारा मुरादाबाद मार्ग स्थित लक्ष्य ऑफ एडवांस एजुकेशन कॉलेज के नौ अभ्यार्थियों ने अपना स्थान बनाते हुए नियुक्ति पत्र प्राप्त किए है।
कॉलेज संस्थापक एवं भाजपा मुरादाबाद जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने भी सहायक अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कॉलेज के प्रबंधक अनुराग चौहान ने कहा कि छात्रों द्वारा कालेज का नाम रोशन किया गया है और ऐसे छात्रों को कॉलेज द्वारा समय समय पर सम्मानित किया जाता है।
उन्होंने सभी चयनित हुए सहायक अध्यापकों को को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से किया गया कार्य व्यर्थ नहीं जाता आगे भी छात्रों के लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करता रहेगा।
कॉलेज के सभी चयनित छात्रों जागेश कुमार, सूर्य प्रताप, शुभम कुमार, सुजाता, नितिन कुमार, अनिल कुमार, पंकज, हिमांशु, पवन कुमार को कॉलेज प्रबंधक अनुराग चौहान, उप प्रबंधक श्रीमति मोना चौहान, प्राचार्य डा. मनोज कुमार, डा. दिनेश चौहान प्राचार्य बीटीसी, गौरव त्यागी विभाग प्रभारी फार्मेसी, कु. सोना चौहान, दिनेश कुमार सहित अनेक सभी अध्यापकों ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।