जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: नूरपुर मार्ग स्थित बुढ़नपुर की नहर के निकट ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर मौके पर महिला की मौत जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में लिया। पुलिस ने कहा तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
शनिवार की रात बुढ़नपुर की नहर के निकट ट्रैक्टर ट्राली संख्या यूपी 20 एएच 1784 ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से 60 वर्षीय जैतून पत्नी मुश्ताक़ निवासी ताजपुर मोहल्ला खंदक की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई है।
जबकि घटना में 45 वर्षीय शमीदा पत्नी बुंदू, शादाब व फहीम निवासी मंगलखेड़ा गंभीर रुप से घायल हुए है। जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है।
परिजनों ने बताया कि जैतून स्योहारा से अपने घर ताजपुर आ रही थी बुढ़नपुर के निकट तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने कार्यवाही से इनकार करते हुए शव को अपने साथ अपने घर ले गए। वही पुलिस ने घटना में संलिप्त ट्रैक्टर ट्राली को हिरासत में लिया गया है। जबकि परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।