Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

शराबी युवकों का विरोध करने पर हमला, फायरिंग

  • मारपीट में पीड़ित गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ीगेट के जाकिर कॉलोनी गली नंबर 30 निवासी दिलशाद के मकान के बाहर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे युवकों का विरोध करने पर जैद, रियाजुद्दीन जीशान, अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर घर में घुसकर मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान दिलशाद पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। पड़ोसियों की भीड़ जमा होते देखकर हमलावर फायिरंग कर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है। जाकिर कॉलोनी गली नंबर 30 निवासी दिलशाद ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक कई दिनों से मकान के बाहर शराब पीकर हुड़दंग मचाते है। इसको लेकर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी है। शनिवार को देर रात शराब पीकर मकान के बाहर खड़े होकर हुड़दंग मचा रहे थे।

दिलशाद के विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगे। वही हमलावारों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। विरोध करने पर पत्नी और बेटी के सिर पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें दिलशाद और पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर एक हमलावर ने तमंचा से फायरिंग कर डाली और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

मौके पर लिसाड़ीगेट पुलिस ने पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही पीड़ित ने थाने पर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही हैं।

गैस कारोबारी पर फायरिंग, बाल-बाल बचा

मेरठ: लिसाड़ीगेट के हापुड़ रोड स्थित जाकिर कॉलोनी चमड़ा पेठ निवासी साबिर उर्फ सुल्तान 50 वर्षीय ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाले एक युवक पर मकान पर कब्जा कर रखा है। जिससे करीब ढाई वर्षों से विवाद चल रहा था। पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात को हापुड़ रोड जाकिर कॉलोनी के पास अपनी गैस की दुकान पर बैठा था। तभी बाइक सवार नकाबपोश दो युवको ने पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली।

गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर आरोपी हापुड़ रोड की तरफ से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। सीओ कोतवाली का कहना है कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रोपर्टी विवाद का मामला सामने निकालकर आया है।

फायरिंग के आरोपी का वीडियो वायरल

मेरठ: लिसाड़ीगेट के किदवई नगर में बीते तीन दिन पहले तन्नू और शुऐब पक्ष में मारपीट व हवाई फायरिंग हुई थी। वारदात के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई थी। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी थी। शनिवार को हथियार ले जाते शुऐब का साथी रिहान सीसीटीवी कैमरे में दिखा। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लिसाड़ीगेट के किदवाई नगर स्थित ऊंचा पीर निवासी तन्नू ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार शाम को दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने गया था। शराब पीने के दौरान शुऐब से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर डाली।

गोली आवाज सुनकर इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके से खोखे बरामद किए है। सीओ कोतवाली का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में युवक हथियार ले जाते हुए दिखा है। उसकी पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ऑपरेशन सवेरा ले जाएगा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर, नशे के सौदागरों पर कसा जाएगा शिकंजा

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र...

Janmashtami 2025: कब और कैसे करें जन्माष्टमी व्रत का पारण? जानें शुभ समय और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB सेंट्रल रेलवे मुंबई भर्ती 2025: 2418 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img