जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ग्राम शाहनगर के ग्रामीण, गांव के कब्रिस्तान में दुआ पढ़ने गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिन पूर्व ग्राम निवासी 63 वर्षीय जहीरुद्दीन का इंतकाल हो गया था। जिसका दफिना कब्रिस्तान में किया गया था।
जब वे कब्रिस्तान पहुंचे तो वहां जहीरुद्दीन की खबर खुदी पड़ी थी तथा किसी के द्वारा मृतक जहीरुद्दीन के शव का अंग भंग किया गया था। कब्र खोदने की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर पहंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराकर कब्र को बंद कराया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर राजेंद्रं 6396641897
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1