नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री अविका गोर ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सगाई कर अपने नए जीवन की शुरुआत कर दी है। इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अब खबर है कि यह कपल जल्द ही कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में साथ नजर आने वाला है।
इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें की शेयर
अविका ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने मिलिंद के प्रपोज करने पर हां कह दी और ये पल उनके लिए बेहद इमोशनल और फिल्मी रहा। उन्होंने ये भी बताया कि वह जहां एक तरफ इमोशनल और ड्रामेटिक हैं, वहीं मिलिंद बेहद शांत, सुलझे हुए और हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने वाले इंसान हैं।
उनकी पोस्ट में दोनों एक साथ काफी क्यूट लग रहे थे। वहीं फैन्स को दोनों की जोड़ी देखकर ऐसा लगा जैसे कोई रोमांटिक फिल्म देख रहे हों। तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री देख फैन्स और टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं।
नामी सितारों ने दी बधाइयां
शांतनु महेश्वरी और वर्धन पुरी जैसे नामी सितारों ने उन्हें बधाइयां देते हुए कमेंट्स किए। अविका की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इस जोड़ी को टीवी पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
इस रियलिटी शो में नजर आएगी जोड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सगाई के बाद ये जोड़ी रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में साथ नजर आने वाली है, जहां दर्शकों को उनकी रियल लाइफ बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। ये शो रिलेशनशिप पर आधारित है और हाल ही में हिना खान और रॉकी जायसवाल के बाद अब अविका और मिलिंद की जोड़ी भी इस शो को लेकर एक और आकर्षण बन चुकी है।
नए सफर की शुरुआत
अविका और मिलिंद दोनों ही सोशल वर्क से भी जुड़े रहे हैं। जहां मिलिंद एक एनजीओ चलाते हैं, वहीं अविका सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती आई हैं। दोनों की जोड़ी को लोग एक आइडियल कपल मानते हैं। इस नए सफर की शुरुआत को लेकर दोनों काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी को लेकर खूब चर्चाएं हैं। दर्शकों को अब न सिर्फ उनकी लव स्टोरी बल्कि उनकी रियल केमिस्ट्री देखने का मौका मिलेगा।