सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की शानदार सफलता के बाद, इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक ढेर सारी सुपरहिट फिल्में देने वाले यशराज फिल्म्स का झुकाव अब स्पाई थ्रिलर की तरफ कुछ ज्यादा ही नजर आने लगा है। पिछले कुछ सालों से स्पाई थ्रिलर के मामले में यशराज फिल्म्स ने काफी शोहरत हासिल कर ली है। ‘पठान’ के बाद यशराज फिल्म्स की आने वाली टाप 3 स्पाई थ्रिलर मूवीज में सलमान खान की ‘टाइगर 3’, इस साल दिवाली पर रिलीज होनी है। इसके बाद दूसरी फिल्म हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार ऋतिक रोशन की ‘वार 2’ है, जिसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी करेंगे।
वहीं सबसे चर्चित फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ का नाम भी इसमें शामिल हैं। यशराज फिल्म्स ने अपने स्पाई थ्रिलर यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान स्टारर ‘एक था टाइगर’ (2012) के साथ की थी। इसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’ (2017), ‘वार’ (2019) और ‘पठान’ (2023) जैसी फिल्मों ने यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस को नए मुकाम पर पहुंचाया है।
यशराज फिल्म्स अब तक 4 ब्लास्टर स्पाई थ्रिलर फिल्में बना चुका है। ऐसे में फैंस भी यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर है कि निर्देशक अयान मुखर्जी जल्द ही ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म ‘वार’ के सीक्वल का निर्देशन करते नजर आएंगे क्योंकि अयान की तीन फिल्मों की सीरीज ‘ब्रह्मास्त्र’ की स्क्रिप्ट पर अभी काम किया जाना बाकी है।
इसलिए इनके सीक्वल भाग 2 व 3 में अभी वक्त लगेगा। ‘ब्रह्मास्त्र’ 2 और 3 का राइटिंग वर्क पूरा हो, उसके पहले अयान मुखर्जी ‘वार 2’ का निर्देशन निबटा लेना चाहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के सीक्वल ‘ब्रह्मास्त्र-2’ और ‘ब्रह्मास्त्र-3’ की रिलीज डेट बताई है। अयान ने बताया कि उनकी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2: देव’ और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ दोनों की शूटिंग एक साथ शुरू होगी। ‘ब्रह्मास्त्र 2: देव’ दिसंबर 2०26 और ‘ब्रह्मास्त्र 3’ दिसंबर 2०27 में रिलीज होगी।
‘ब्रह्मास्त्र’ को मिले प्यार के बाद अयान मुखर्जी ‘ब्रह्मास्त्र’ के दोनों पार्ट के लिए अपना विजन सेट कर चुके है। इस बार वो चाहते हैं कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के दोनों अगले पार्ट पहले से कहीं ज्यादा भव्य‘ हों । अयान का कहना है कि उन्होंने यह सीख लिया है कि किस तरह स्क्रि प्ट को परफेक्ट बनाने के बाद ही उस पर काम शुरू होना चाहिए। कुछ समय पहले तक खबरें थी कि ‘वार’ के दूसरे भाग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ही करेंगे लेकिन अब इसमें अयान मुखर्जी की एंट्री हो चुकी है।
अप्रैल की शुरुआत में अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि वो एक ‘खास फिल्म’ बनाने वाले हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयान ने अपनी पोस्ट में जिस नए प्रोजेक्ट का डायरेक्शन करने की बात कही थी, वो फिल्म यशराज के स्पाई यूनिवर्स की ‘वार 2’ है।
अयान ने कुछ बड़ी हिट फिल्में दी हैं। उनकी फिल्में हर दर्शक वर्ग को पसंद आती हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ वो ये साबित कर चुके हैं कि बिग स्केल पर फिल्म कैसे बनाई जाती है। ऐसे में यशराज फिल्स्सा के मुखिया आदित्य चोपड़ा के लिए अब यह मुश्किल नहीं रहा कि वो ‘वार 2’ के लिए अयान जैसे यंग टैलेंट को मौका दें। ‘वार 2’ में लीड रोल में ऋतिक रोशन नजर आएंगे।
सुभाष शिरढोनकर
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1