नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आयुष्मान खुराना सिंगर और अभिनेता है। वह अपनी गायिकी के लिए मशहूर हैं। इसके साथ आयुष्मान खुराना को सामाजिक कार्यों करना भी बहुत पसंद है और वह सामाजिक कार्यों में हिस्सा भी लेते हैं। आज बुधवार की सुबह अभिनेता मुंबई के वर्सोवा बीच की साफ-सफाई के कार्य में जुटे नजर आए। गणपति विसर्जन के बाद बीच के गंदा हो जाने की वजह से अभिनेता ने बीच की सफाई की। सफाई के दौरान आयुष्मान खुराना के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी नजर आई।
गाने से बनाया माहौल
आयुष्मान खुराना का वीडियो जारी किया गया, जिसमें वे समुद्र तट पर सफाई करते नजर आ रहे हैं। सफाई कार्य के बाद एक्टर ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांध दिया। उन्होंने ‘पानी दा रंग’ गाना गाते हुए लोगों का दिन बना दिया। गणपति विसर्जन कार्यक्रम के बाद हुए इस सफाई अभियान में आयुष्मान खुराना के साथ कई अन्य दिग्गज हस्तियां भी नजर आईं।
युवाओं को किया प्रेरित
वर्सोवा बीच पर यह सफाई अभियान लोगों में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाने के मकसद से आयोजित किया गया, जिससे वे सार्वजनिक जगहों को स्वच्छ रखने के महत्व को समझ सकें। आयुष्मान खुराना ने भी इस दौरान लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के प्रति जागरुक किया, खासकर युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि आप सभी यहां मौजूद हैं। कल का नेतृत्व आपके हाथों में होगा। हमारा भविष्य आपके हाथों में है’।
मेघना गुलजार की फिल्म में आएंगे नजर
आयुष्मान खुराना ने आगे कहा, ‘आज ऐसा महसूस हो रहा है कि हमारा भारत जाग गया है। हमारे पास रहने के लिए केवल एक ही ग्रह है। हम पृथ्वी के बिना जीवित नहीं रह सकते, लेकिन पृथ्वी मनुष्यों के बिना जीवित रह सकती है’। आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगे। वे इसमें करीना कपूर के साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे।