Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश परिसर में इस वर्ष छात्र संघ समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र संघ के बीच ठन गई है। समारोह की अनुमति न दिए जाने से नाराज छात्र संघ के बैनर तले छात्रों ने अपनी घोषणा के मुताबिक बुधवार को महाविद्यालय में प्रदर्शन कर तालेबंदी कर दी। छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया। कहा कि छात्र संघ समारोह आयोजित करने की जब तक अनुमति नहीं मिलती तब तक तालाबंदी जारी रहेगी।

छात्र संघ के अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि हमने अप्रैल माह में विश्वविद्यालय प्रशासन से पत्र देकर छात्र संघ समारोह की अनुमति मांगी थी। उस वक्त परीक्षाओं का हवाला दिया गया था। हम उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी भी गए वहां से स्पष्ट कर दिया गया कि यह पूरा मामला विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकार क्षेत्र का है। हमने 12 सितंबर को फिर पत्र लिखा।

विश्वविद्यालय निदेशक डा. एमएस रावत की तरफ से जारी पत्र में बताया गया कि वर्तमान में छात्र संघ चुनाव का माहौल बनाया बना हुआ है। वैसे भी छात्र संघ का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया है। इसलिए समारोह करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, महासचिव माधवेंद्र मिश्र ने बीते शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आरोप लगाया कि हम लोग एनएसयूआई छात्र संगठन से जुड़े हुए हैं।

इसलिए महाविद्यालय प्रशासन अन्य दलों के दबाव में आकर राजनीतिक भावना से कम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी अक्टूबर माह में छात्र संघ समारोह हुआ था, एक की बजाय तीन-तीन कार्यक्रम हुए थे। उसे वक्त भी छात्र संघ चुनाव का माहौल था और छात्र संघ का कार्यकाल पूर्ण हो गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर हमें अनुमति नहीं दी जा रही है। अध्यक्ष के साथ महा सचिव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं दी जाती है तो 18 सितंबर से कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी जाएगी।

बुधवार को अपनी घोषणा के अनुसार छात्र संघ के संबंधित पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचे और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। महाविद्यालय में तालाबंदी से ‌महविधालय में शिक्षण कार्य भी प्रभावित ‌हो गया है।‌‌‌‌ छात्र नेताओं का कहना था कि ‌छात्र‌ संघ चुनाव से पूर्व परंपरा रही है, कि महाविद्यालय में छात्र संघ समारोह आयोजित किया जाता रहा है, परंतु इस बार रोक क्यों लगाई जा रही है, जिसके पीछे सत्ता रूढ़ पार्टी का राजनीतिक षड्यंत्र दिख रहा है।

हालात को देखते हुए भारी संख्या में कॉलेज परिसर में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। इस दौरान हिमांशु कश्यप, आदित्य झा, वैभव रावत मानव रावत , साक्षी रांगढ, आयुष चौहान, अनिरुद्ध शर्मा रविबिष्ट, शुभम शर्मा, ऋषभ सहित अन्य छात्र भी उपस्थित थे ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

महिला पॉलिटेक्निक एचओडी को चाहिए सुंदर छात्राएं!

एचओडी छात्राओं से बोले-आत्महत्या करनी है तो कर...

डेथ आडिट में डेंगू से ही हुई महिला की मौत की पुष्टि

जिला अस्पताल के फिजीशियन ने की रिपोर्टों की...

एनसीआरटीसी का बिजली के लिए पीटीसी से करार

कॉरिडोर के लिए किफायती दरों पर पीटसी इंडिया...

मेरठ-करनाल हाइवे पर पलटा कैंटर, चालक की मौत

चालक की मौत की सूचना से उसके परिजनों...

पूरे शहर में जबरदस्त चेकिंग अभियान

सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने घेरकर चेकिंग की जनवाणी...
spot_imgspot_img