Friday, March 29, 2024
HomePoliticsभड़काऊ भाषण मामले में आजम खां को मिली राहत

भड़काऊ भाषण मामले में आजम खां को मिली राहत

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां को एमपी-एमएलए कोर्ट से राहत मिलने की खबर आई है। बताया जा रहा है कि, अदालत ने आजम खां को एक नफरती भाषण देने के आरोप से विमुक्त कर दिया है।

दरअसल, बीते वर्ष 27 अक्टूबर को एमपी एमएलए अदालत ने आजम खां को तीन साल की सुनाई गई थी जिसके बाद उनकी विधायकी समाप्त हो गई थी।

वहीं, इसी सजा के विरोध में उन्होंने सेशन कोर्ट में अपील की थी। जिसके बाद आज यानि बुधवार को मामले की सुनवाई सेशन ट्रायल अदालत में हुई।

इसी दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आजम खां को नफरती भाषण देने के आरोप से मुक्त कर दिया है। कोर्ट ने मजिस्ट्रेट ट्रायल की कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में 70 पेज में अपना फैसला सुनाया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments