- डीएम इंदिरा पार्क स्थित ओपन एयर जिम व स्टेडियम स्थित क्रीडा हॉल में बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन
- पार्क की समुचित सफाई के लिए प्रभागीय निदेशक को दिए निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: डीएम रमाकांत पाण्डेय नें इंदिरा पार्क स्थित ओपन एयर जिम का फीता काट कर उद्घाटन एवं सूचना पट का अनावरण तथा उसके बाद नेहरू स्टेडियम स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में स्थापित बैडमिंटन कोर्ट का भी फीता काट कर विधिवत् रूप से शुभारंभ किया गया।
डीएम रमाकान्त पाण्डेय नें बुधवार की सुबह 11 बजे इंदिरा पार्क पहुंचकर ओपन जिम का फीता काट कर उद्घाटन कर जन सामान्य को समर्पित किया। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा बनाए गए इस ओपन एयर जिम से शहर के नोजवानोंं को व्यायाम के लिए सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ हैं। जिससे उन्हें मुफ्त में ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने इस अवसर पर पार्क में स्थापित की गई सभी मशीनों पर स्वयं एक्सरसाईज करते हुए शहर के आम नागरिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि यहां उपस्थित हो कर खुले वातावरण में शारीरिक व्यायाम कर अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाएं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह ओपन एयर जिम जिले के नौजवानों और आम नागरिकों के लिए स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।
उन्होंने प्रभागीय निदेशक को निर्देशित किया कि पार्क की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें और एक सप्ताह के भीतर तिथि निर्धारित करते हुए वृहद्व स्तर पर सफाई अभियान चलायें। जिसमें नगर पालिका और पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इन्दिरा पार्क की सुरक्षा एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से एक होम गार्ड को भी नियुक्त किया जाए।
डीएम रमाकान्त पाण्डेय नेहरू स्टेडियम पहुंचे और वहां बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल में नव निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कोर्ट पर जिला क्रीड़ा अधिकारी के साथ बैडमिंटन खेलते हुए शॉट लगा कर खेल में अपनी निपुणता का शानदार प्रर्दशन किया।