जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: आजाद किसान यूनियन की मासिक बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व संचालन जिला महासचिव सतेंद्र राठी ने किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर आकियू को मजबूत करना चाहिए और किसानों को आने वाले चुनाव पर नजर रखते किसान हितेशी प्रत्याशी को जिताना है।
आकियू ने बैठक कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए मांग करते हुए बताया कि बिजनौर की बिलाई मिल का पिछल्ले सत्र 2020-21 का करोड़ों शेष भुगतान शीघ्र कराया जाए, प्रदेश भी निष्क्रय गऊशाल जिन पर अरबो रुपया खर्च किया गया है|
तुरंत सक्रिया किया जाए ताकि आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाया जाए, रावली के किसानों सुरेंद्र सिंह आदि की जमीन गंगा ने काट ली है, जिससे फसल नष्ट हो गई है। शीघ्र मुआवजा दिलाया जाए, किसानों का नलकूप का संपूर्ण बिल माफ किया जाए, किसान संगठनों पर जो मुकदमें दर्ज है उनको वापस लिया जाए, रायपुर बेरीसाल के किसानों को जमीनों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552