Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsलखनऊ / आस-पासचुनावों के चलते पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, एडीजी प्रशांत कुमार...

चुनावों के चलते पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, एडीजी प्रशांत कुमार ने जारी किए आदेश

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। यह रोक आने वाले चुनावों को देखते हुए लगाई गई है। शनिवार को यूपी पुलिस के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के उप चुनाव हैं। इसके अलावा निकाय चुनावों के लिए भी जल्द तिथि घोषित होने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस कर्मियों के अवकाश पर रोक लगाई जाती है। किसी विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे।

गौरतलब है कि इस संबंध में एडीजी ने डीजीपी के अनुमोदन से सभी अफसरों को पत्र भेजा गया है। पूर्व में ऐसा माना जा रहा था कि नवंबर माह में ही निकाय चुनाव कराए जाएंगे परंतु निर्वाचन नामावली एवं वोटिंग लिस्ट आदि में समय लगने के कारण यह तिथि बढ़ा दी गई। पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है इसके लिए बकायदा पुलिस की ट्रेनिंग और बैठक भी शुरू हो गई है। तैयारियों को लेकर सबसे जरूरी यही था कि पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी जाए। इस आदेश के बाद कुछ जरूरतमंदों को भी छुट्टी मिल पाना मुश्किल होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments