जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. लखनऊ के उपसभापति व क्षेत्रीय विधायक केपी मलिक ने अपने आवास पर जन दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर लोगों की समस्याएं सुननके बाद उनके निराकरण के लिए कहा।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसुनवाई में विधानसभा क्षेत्र से कई लोग विधायक के आवास पहुंचे। इस दौरान बिजली, पानी, सड़क व चिकित्सा से संबंधित शिकायते विधायक के सामने रखी। विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तुरन्त फोन कर जानकारी देकर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, जीतेन्द्र चौधरी, सोनू माया, प्रियव्रत, सुनील, बिजेंद्र सिंह, प्रभात स्वामी, मनोज आदि मौजूद रहे।