जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में रविवार को देर रात ई-रिक्शा में साइड लगे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक ने तमंचे की बट मारकर दूसरे का सिर फोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक समर गार्डन निवासी समीर ने बताया कि देर रात ई-रिक्शा लेकर जा रहा था, पास के ही दुकानदार से ई-रिक्शा में साइड लगने को लेकर विवाद हो गया। समीर का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने मारपीट की फिर तमंचे की बट से सिर फोड़ दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दे दी है।
लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।