नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अक्टूबर महीने की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में कभी गर्मी तो कभी सर्दी रहती है। वहीं, ऐसे मौसम में हमारी त्वचा का नुकसान पहुंचता है। इस मौसम में स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आपको स्किन केयर रूटीन सही रखने के साथ ही डाइट को भी हेल्दी रखना जरूरी है। तो आइए जानते हैं मानसून स्किन केयर टिप्स के बारे में…
एलोवेरा जूस का करें सेवन
इस मौसम में त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग रखने के लिए अपने दिन की शुरूआत एलोवेरा जूस के साथ करें। ऐलोवेरा में कई ऐसे पोषक तत्व होते है जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते है। एलोवेरा जूस स्किन को अंदर से साफ करके निखार लाने में मददगार होता है।
चुकंदर और आंवला का जूस
चुकंदर और आंवला के जूस का सेवन करना स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक है। चुकंदर और आंवले के जूस का सेवन करने से आपकी स्किन में खिंचाव लाने के साथ ही कसाव लाता है। इन जूस का सेवन आप शाम के समय कर सकते हैं।
नारियल का पानी
इस मौसम में त्वचा को हेल्दी रखने के लिए आप नारियल का पानी, अनार और दालचीनी को मिलाकर एक स्मूदी बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसे आप चिया सीड्स और हलीम के बीजों से गार्निश कर पिएं। इसके सेवन से आपकी त्वचा भी हाइड्रेट रहेगी और स्किन का सर्कुलेशन भी बेहतर रहेगा।