जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: थाना कोतवाली देहात के क्षेत्र ग्राम नूरअलीपुर में 19 फरवरी को शिवानी पुत्री भगवत उर्फ डेहरी की अज्ञात ने गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर हत्या कर दी। जिस पर पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए प्रकाश में आए भूपेंद्र उर्फ भूरा पुत्र रिसाल सिंह निवासी ग्राम नूरअलीपुर भगवंत उर्फ डेहरी थाना कोतवाली देहात को रेलवे स्टेशन नगीना से गिरफ्तार किया है। अपराधी मृतक का दूर का सजातीय रिश्तेदार है व पड़ोस मेें ही रहता है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1