- डीएम ने की कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि कई विभागों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उनकी क्रमिक उपलब्धि भी गत माह की वसूली के सापेक्ष पीछे है। इसलिए प्रति माह की कार्य योजना बनाकर मूर्त रूप प्रदान करें।
शुक्रवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर अपने कार्यालय में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा कर रही थीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस माह विशेष प्रयास कर वसूली में सुधार लाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने लक्ष्य के प्रति माह की कार्य योजना बनाकर मूर्त रूप प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि विभागीय लक्ष्य को प्रत्येक माह पूर्ण करने की कार्य योजना बनाई जानी चाहिए ताकि विभागों में राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य पूर्ण किए जा सके। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने राजस्व लक्ष्यों के प्राप्ति नहीं की जाएगी उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम अपनी तहसील के प्रत्येक मद में 10 सबसे बड़े बकायेदारों के नाम चिह्नित कर उनकी अचल संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि खेल मैदान व चारागाह भूमि को कब्जा मुक्त कराएं।
जिला आबकारी अधिकारी हरिराम सिंह द्वारा अवगत कराया गया क्या विशेष अभियान के तहत 870 लीटर शराब पकड़ी गई और 36 सौ लीटर लहान नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि राजस्व वसूली में मंडल में प्रथम स्थान व प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में विशेष अभियान निरंतर चलाकर शराब माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी, एसडीएम ऊ न मनी अरोड़ा, एआरटीओ मुंशीलाल, तहसीलदार अजय शर्मा एवं संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।